लाइसेंसी दुकान में बेची जा रही ही नकली अंग्रेजी शराब, पुलिस ने मारा छापा

619 बोतल नकली अंग्रेजी शराब के साथ 2 गिरफ्तार

धनवार : थाना क्षेत्र के परसन ओपी के केंदुआमोड़ में पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली अंग्रेजी शराब की खेप को जब्त किया है. इस बाबत एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो ने रविवार को प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि केंदुआ मोड़ में लाइसेंसी दुकान में नकली अंग्रेजी शराब बेची जा रही है. सूचना पर इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह, ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार रंजन ने दलबल के साथ मिलकर दुकान में छापेमारी की तो वहां से 14 पेटी नकली अंग्रेजी शराब बरामद हुआ. वहीं पुलिस टीम ने मौके से राजकुमार एवं सुबोध कुमार सिन्हा को गिरफ्तार किया.

एसडीपीओ श्री महतो ने कहा कि धंधे में शामिल अन्य लोगों को भी चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी. बताया कि गिरफ्तार धंधेबाजों ने अधिक मुनाफे के लिए अवैध अंग्रेजी शराब तैयार कर बेचे जाने की बात स्वीकार की है. कार्रवाई में पुलिस ने एक बैगनार कार एवं मोबाइल को जब्त किया है.

रिपोर्ट : दीपक