लावारिस हाल में रखा था विस्फोटक, चपेट में आई महिला

गिरिडीह : जिले के तिसरी व बगोदर के जंगल में लावारिस हाल में पड़े विस्फोटक की चपेट में आने से 3 महिलाएं झुलस गयी. घटना में जहां एक महिला की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. वहीं 2 महिलाओं के मामूली रूप से झुलस जाने की सूचना है. मिली जानकारी के अनुसार तिसरी थाना क्षेत्र के झुमरखेलवा घाटी के जंगल में पत्ता तोड़ने गई एक महिला जंगल में लगाए गए विस्फोटक की चपेट में आ गई. हालांकि गनीमत रही कि इस हादसे में महिला बाल – बाल बच गई. विस्फोट से महिला का पैर मामूली रूप से झूलस गया. मौके पर झुलसी महिला की पहचान पंदनाटांड निवासी छोटू मुर्मू की 45 वर्षीय पत्नी बसंती हेम्ब्रम के रूप में की गयी. घटना की जानकारी पर तिसरी पंचायत के मुखिया किशोरी साव पंदनाटांड गांव पहुंचे और विस्फोटक की चपेट में आई महिला बसंती हेम्ब्रम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिसरी ले जाकर उसका उपचार करवाया. अंदेशा लगाया जा रहा है कि यह विस्फोटक जंगली जानवरों को मारने के लिए लगाया गया था.

वहीं दूसरी घटना बगोदर थाना इलाके के जिरामो पहाड़ की है. बताया जाता है कि मुंडरो के बिहारो गांव की कुछ महिलाएं मवेशी चराने के लिए जिरामो पहाड़ स्थित जंगल की ओर गयी थी. इसी दौरान महिलाओं की नज़र मौके पर लावारिस हाल में पड़ी वस्तु पर गयी. इसके बाद बुंदिया देवी ने जिज्ञासावस उसे छुआ तो विस्फोट हो गया जिससे वह और वहां मौजूद एक अन्य महिला भी झुलस गयी. घटना के बाद उसे बगोदर सीएचसी लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बोकारो रेफर कर दिया गया.