आइसेक्ट दीन दयाल उपाध्याय कौशल केन्द्र में रोजगार मेला का हुआ आयोजन, 32 उम्मीदवारों का हुआ चयन

गिरिडीह : झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी के ट्रेनिंग पार्टनर आईसेक्ट DDUKK (मेगा स्किल सेंटर) गिरिडीह  द्वारा  रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 70 उम्मीदवार उपस्थित हुए। मौके पर कुल 32 उम्मीदवारों का चयन Atlas Export Enterprises (Tamilnadu)  के द्वारा किया गया।

 

रोजगार मेला में जिला कौशल समन्यवक नवलेश  निहार ,  आइसेक्ट के प्रोजेक्ट हेड शिव दयाल सिहं, आइसेक्ट के जिला प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर तबरेज आलम, आइसेक्ट गिरिडीह के प्लेसमेंट कोऑर्डिनेटर मो० सुल्तान अंसारी और Atlas Export Enterprises  के HR Manager  दिनाकरण उपस्थित थे।

 

कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थान के पदाधिकारी गण, मो० जहाँगीर अंसारी,  विवेक कुमार मंडल, सुनीता कुमारी, राजेंन्द्र पाठक, गुडिया हेम्ब्रम, तबस्सुम बानो, मनोज यादव, इसमत परवीन आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।