डुमरी : प्रखंड के मधगोपाली पंचायत स्थित ग्राम घुटवाली, नावाटांड में बीती रात जंगली हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया है. हाथियों ने इस दौरान 2 घरों की चाहरदीवारी तोड़ डाली. वहीं घर में रखे अनाज को भी चट कर डाला.
घटना की जानकारी पर मधगोपाली पंचायत के आजसू अध्यक्ष मोहन कुमार महतो मौके पर पहुंचे और विस्तृत जानकारी लेते हुए दूरभाष के माध्यम से प्रखंड विकास पदाधिकारी बीडीओ सोमनाथ बंकिरा एवं वन प्रमंडल पदाधिकारी डुमरी राजीव रंजन को सूचना दी और मुआवजे की मांग की. हाथियों के आतंक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.