जमडार और निमाडीह पंचायत के कई गांव में 4 घंटे ही मिल रही बिजली, ग्रामीणों में नाराजगी

आंदोलन की दी चेतावनी

गावां : प्रखंड के जमडार और निमाडीह पंचायत के 15 गांवों के उपभोक्ताओं को महज चार से पांच घंटा ही बिजली मिल रही है। इससे चिलचिलाती गर्मी में लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहां के ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली कर्मियों द्वारा रात में ब्रेकडाउन का हवाला देकर बिजली काट दिया जाता है। जब ग्रामीण इसपर बिजली कर्मियों से सवाल जवाब करते हैं तो उन्हें ब्रेकडाउन को लेकर पल्ला झाड़कर चुप करा दिया जाता है।

ग्रामीणों का कहना है कि यह समस्या गत तीन चार दिनों से उत्पन्न हुई है। इसके पहले लोगों को बिजली ठीक मिल रहा था। तीन चार घंटा बिजली मिलने के दौरान कई बार कटऑफ का समस्या जारी रहता है। जिससे मोबाइल फोन चार्ज करना भी लोगों के लिए दुर्लभ हो गया है। एक तरफ राज्य सरकार वर्तमान समय में कोरोना को लेकर सभी लोगों को हर दम घरों में दुबके रहने की बात कहती है। वहीं दूसरी तरफ यहां के लोग बिजली के आंख-मिचौली के खेल से परेशान है। बिजली नहीं रहने से उपभोक्ताओं को इस कोरोना काल में बाहर निकलने पर मजबूर होना पड़ रहा है। लेकिन यहां के स्थानीय जनप्रतिनिधि से लेकर सांसद व विधायक सभी चुप्पी साधे हुए हैं।