जिला वस्त्र व्यवसायी संघ का हुआ चुनाव व वनभोज कार्यक्रम, राजेश सुराना चुने गए अध्यक्ष

गिरिडीह : जिला वस्त्र व्यवसायी संघ का चुनाव सह वनभोज कार्यक्रम पर्यटन स्थल खंडोली में गुरुवार को संपन्न हुआ। मौके पर सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए राजेश सुराना, उपाध्यक्ष पद पर हरिमोहन केडिया,सचिव पद पर राजन गुप्ता,उपसचिव पद पर अनिल धनबड़िया व सूरज टिबड़ेवाल एवं कोषाध्यक्ष पद पर हंसराज भुदोलिया को मनोनीत किया गया।

कार्यक्रम में चयनित पदाधिकारियों को संघ के लोगों ने फुल माला पहना कर स्वागत किया और वस्त्र व्यवसायी संघ द्वारा किए जा रहे समाजिक कार्य को निरंतर जारी रखने का कर्तव्य बोध करवाया गया। कार्यक्रम के दौरान सभी संघ सदस्यों ने मिलकर वनभौज का भी आनंद उठाया।