विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से वृद्ध की गई जान, सदर अस्पताल में कराया गया पोस्टमार्टम

गिरिडीह : नगर थाना क्षेत्र के धरियाडीह में शुक्रवार को हुए दर्दनाक हादसे में एक वृद्ध की मौत हो गई। मृतक 60 वर्षीय भुवनेश्वर दास था। मिली जानकारी के अनुसार भुवनेश्वर दास धरियाडीह हीरो शोरूम के बगल गली में भाड़े के मकान पर रहता था। शुक्रवार की दोपहर लगभग 3 बजे बिजली की तार उसके उपर गिर गया और मौके पर ही झुलसकर उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर नगर थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी, एसआई पंकज दुबे सदलबल के साथ मौके पर पहुंचे और पंचनामा कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया।

घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने नाराजगी जताई है। कहा कि विभागीय लापरवाही के कारण आज यह घटना घटित हुई है। बताया कि कई बार तार बदलने की शिकायत विभाग से की गई है लेकिन बावजूद विभाग ने इस ओर ध्यान नहीं दिया।

घटना की सूचना पाकर कोडरमा सांसद प्रतिनिधि दिनेश प्रसाद यादव मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों का ढांढस बंधाया। इस दौरान उन्होंने मृतक के आश्रित को 25 लाख रुपए की आर्थिक मदद और सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की। साथ ही तार नहीं बदलने के मसले पर उन्होंने अधिकारियों और कर्मियों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की ।