ईद का बाजार चढ़ा कोरोना की भेंट, व्यापारियों की तोड़ी कमर, कपड़ा से लेकर कास्मेटिक तक की दुकानों पर लटका है ताला

गिरिडीह : कल ईद है लेकिन इस ईद की खुशियां महामारी की भेंट चढ़ गई है। लगातार बढ़ रहा संक्रमण और उससे रोज-रोज हो रही मौत ने ईद की खुशी पर भी अपनी छाप छोड़ रही है।सरकार आंशिक लॉकडाउन लगा रखी है, आवश्यक सेवाओं की दुकानों को छोड़ कर शेष अन्य का शटर डाउन है। कपड़ा से लेकर जूता -चप्पल और सिंगार- पठार की दुकानों पर ताला लटका हुआ है

जिससे अधिक नुकसान इन्हीं व्यवसाय को हुआ है ईद को लेकर व्यवसायियों ने करोड़ों का सामान महीना-डेढ़ महीना पहले ही स्टॉक कर लिया था। लेकिन इसी बीच कोरोना ने दस्तक दे दिया। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने आंशिक लॉकडाउन लगा दिया।

लगातार दूसरे साल कोरोना की भेंट चढ़ी दुकानदारी

ईद बाजार लगातार दूसरी बार कोरोना संक्रमण की भेंट चढ़ा है। पिछले वर्ष भी कोरोना संक्रमण के कारण ईद फीकी हुई थी।