धूमधाम से मनी ईद, एक दूसरे के गले मिलकर लोगों ने दी मुबारकबाद

गिरिडीह: मुस्लिम समुदाय का सबसे बड़ा त्यौहार ईद उल फितर गुरुवार को गिरिडीह जिलेभर में भी बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया. माह-ए-रमजान का 30 रोजा पूरा होने और ईद का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. बुधवार की शाम को चाँद के दीदार के साथ ही ईद का ऐलान हुआ और फिर लोग एक दूसरे को मुबारकबाद देने में जुट गए. वहीं गुरुवार की सुबह नहा धोकर नए नए कपड़ें पहन इत्र आदि लगाकर छोटे, बड़े, बुजूर्ग निर्धारित समय पर अपने-अपने ईदगाह पहुंचे और ईद उल फितर की नमाज अदा की. इस दौरान कई स्थानों पर तकरीर सुनाया गया और देश में अमन, चैन, खुशहाली की दुआ मांगी गयी. नमाज और तकरीर के बाद शुरू हुआ मुबारकबाद देने का सिलसिला इस दौरान सभी ने एक दूसरे के गले मिलकर सभी को ईद मुबारक कहा. ईद को लेकर नन्हें मुन्हें बच्चों में गजब का उत्साह देखने को मिला सभी रंग बिरंगे कपड़ों में काफी आकर्षित लग रहे थे और गले मिल एक दूसरे को ईद की दिली मुबारकबाद देते देखे गए. शहरी क्षेत्र के बरवाडीह ईदगाह, भण्डारीडीह, मोहनपुर, चैताडीह, बोड़ों, पच्म्बा, बुढ़ियाखाद ,कोलडीहा, सिकदारडीह, तेलोडीह समेत विभिन्न ईदगाहों और कई मस्जिदों में ईद पर सामूहिक नमाज अदा की गई. वहीं ग्रामीण इलाकों के भी ईदगाहों में भी ईद की नमाज अदा कर लोगों ने देश में शांति, तरक्की, सलामती और कौम की खुशहाली की दुआ मांगी.

इधर ईद त्यौहार सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो इसे लेकर जिला प्रशासन और जिला पुलिस महकमा भी काफी मुस्तैद दिखा. सभी ईदगाह और अन्य स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की गयी है. शांति पूर्ण माहौल में लोग ईद का त्यौहार मना रहे हैं.