गिरिडीह : पिछले दिनों तेज हवाओं के साथ हुई बारिश ने गिरिडीह में भी भारी तबाही मचाई है। इस दौरान कहीं पेड़ गिर गए, तो किसी का आशियाना ही टूट गया। तंगहाली में जैसे तैसे किसी तरह टूटे फूटे मकान में जीवन बसर करने वाले लोगों के लिए यह बारिश आफत बनकर आई। अब ऐसे कई लोग हैं जिनके पास रहने का ठिकाना नहीं बचा है।
गिरिडीह मुफ्फसिल इलाके के विभिन्न पंचायतों में भी कई घर ढह गए हैं। आज की ख़बर जसपुर और पुरनानगर पंचायत से जुड़ी है। यहां भारी बारिश में बबिता देवी, मीना देवी, आशा देवी और सुरेंद्र टुडू बेघर हो गए हैं। इनका मिट्टी से बना आशियाना पानी में ध्वस्त हो गया है। जिससे इनके सामने अब बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है। बेघर लोग प्रशासन से कॉलोनी दिए जाने की मांग कर रहे हैं।