गिरिडीह : एक तरफ जहां कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार तक कई जरूरी कदम उठा रही है। संक्रमण ने कईक परिवार को उजाड़ दिया आम आवाम में बीमारी को लेकर भय का माहौल हैं। वहीं इतनी बड़ी महामारी के बावजूद भी समाज में ऐसे लोग हैं जो खुद के साथ साथ दूसरों का भी जान दांव पर लगा रहे हैं। हम बात कर रहे हैं गिरिडीह जिले के देवरी प्रखंड स्थित नावाबान की। जहां शादी के अवसर पर तमाम नियम कायदों की अनदेखी करते हुए शनिवार की देर रात दो अलग-अलग जगहों पर आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया. जिसमें काफी भीड़ जुटी. बताया जाता है कि सैकड़ों लोग नाच को देखने के लिए जमा हुए जहां पर कोरोना गाइडलाइन की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गई. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया और ना ही लोगों ने मास्क लगाया. बताया
जाता है कि गांव में शादी थी इसी अवसर पर ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था और खास बात यह है कि इसकी भनक पुलिस को भी नहीं लगी. वाकई यह बेहद शर्मनाक मामला है। लोगों को वर्तमान परिवेश में इन सब से दूरी बनाए रखने की दरकार है। वरना ऐसी लापरवाही घातक हो सकती है।