थोड़ी बारिश में सड़क पर आया नाले का पानी, राहगीर और दुकानदार रहे परेशान

नगर निगम से नियमित सफाई कराए जाने की मांग

गिरिडीह : एक तरफ जहां गुरुवार की दोपहर हुए झमाझम बारिश से लोगों ने गर्मी में राहत की सांस ली. वहीं हल्की बारिश ने ही नगर निगम की सफाई व्यवस्था की पोल खोल दी. दरअसल शहर के कई स्थानों में नालियों के नियमित साफ़ सफाई नहीं होने के कारण थोड़ी देर के ही बारिश में नालियों का पानी सड़क पर आ गया. जिससे राहगीरों और स्थानीय दुकानदारों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी.

 

आपके स्क्रीन पर दिख रहा यह शहर के पोश इलाका गांधी चौक का है. जहां प्रधान डाकघर समेत कई छोटी बड़ी दुकाने भी है. थोड़ी ही बारिश में यहां नाले का पानी सड़क पर आ गया. जिससे स्थानीय दुकानदारों और आमजनों को दुश्वारीयों का सामना करना पड़ा. सड़क पर आए नाले के पानी का वीडियो हमारे दर्शक ने साझा करते हुए नगर निगम से इस ओर ध्यान देते हुए नियमित रूप से नाली की साफ़ सफाई करवाने की मांग की है. ताकि आगे बारिश होने पर ऐसी समस्या न हो.