पिहरा में निर्माण के साथ ही टूटने लगी नाली, ग्रामीणों ने जताया विरोध, घटिया सीमेंट और छड़ प्रयोग करने का आरोप, बीडीओ को दिया आवेदन

गावां : गावां प्रखंड स्थित पिहरा पूर्वी पंचायत स्थित तेलियाडीह के ग्रामीणों ने नाली निर्माण का कार्य घटिया ढंग से किए जाने का विरोध किया है। मानपुर चौक से तेलियाडीह जाने वाले पथ में पन्द्रहवीं वित्त से नाली का निर्माण करवाया जा रहा है। बीडीओ को दिए गये आवेदन में ग्रामीणों का कहना है कि नाली निर्माण में अत्यंत घटिया ईंट, बालू, छड़ व सिमेंट का प्रयोग किया जा रहा है।निर्माण में सिमेंट की मात्रा कम होने से बनने के पहले ही नाली टूटना प्रारम्भ हो गया है। ग्रामीणों ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है।
मांग करने वालों में राजेश पंडित,अंकित गुप्ता,देव प्रसाद,सुजित कुमार, देवानंद प्रसाद,सोनु कुमार,राहुल कुमार,मुनेश्वर साव, आर्यन गुप्ता, अंकित गुप्ता,मो. फैजान, रामविलास साव,रंजित साव,राजू पंडित,संगीता देवी, गीता देवी, सकीर मियां, मुमताज आलम एवम जुनैद आलम आदि के नाम शामिल हैं।