एफसीआई गोदाम में दर्जनों बोरा चीनी व चावल बर्बाद

वजह पूछने पर गोल मटोल जवाब देकर चलते बने एजीएम

तिसरी : इस कोरोना काल में जब लोग दाने दाने अनाज को मोहताज दिखे, ऐसे में तिसरी एफसीआई के पुराने गोदाम में दर्जनों बोरा चीनी और चावल का सड़ जाना विभाग की लापरवाही को उजागर करता है। गोदाम में रखे दर्जनों बोरे चीनी, पानी रिसने के कारण बर्बाद हो गए है। वही कई क्विंटल चावल भी गोदाम में बर्बाद हो गए हैं। ये अनाज पूरी तरह सड़ चुका है और उसमें कीड़े तक लग गए हैं। स्वाभाविक है कि यह किसी ना किसी गरीब का ही होगा, जिसे विभाग द्वारा येन केन प्रकारेण किसी ना किसी का हिस्सा काटकर ही एडजस्ट किया जाएगा।

एजीएम अरुण कुमार ने भी स्वीकारा कि गोदाम की सफाई कर रहे है क्योंकि चीनी और चावल का कुछ बोरा बर्बाद हुआ है। परंतु इस बर्बादी का कारण और जिम्मेवार कौन है, इस सवाल पर जब एजीएम अरुण कुमार से पूछा गया तो वे गोलमटोल जवाब देते हुए निकल गए।

इधर जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष रिंकू बरनवाल ने इस मामले को गंभीर बताते हुए जांच की मांग की है।