कहुवाई में कराया गया दहेज मुक्त आदर्श विवाह

गावां : गावां प्रखंड के कहुवाई स्तिथ प्रज्ञापीठ में शनिवार की दोपहर दहेज मुक्त आदर्श विवाह कराया गया। इस दौरान मौजूद सभी लोगों ने वर वधु को उनके बेहतर भविष्य के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए दोनों के सुखी जीवन का आशीर्वाद भी दिया।
बताया गया कि बिरने निवासी उमेश शर्मा की सुपुत्री बिंदु कुमारी का विवाह लोकाय जमामो निवासी स्व कृष्ण शर्मा के सुपुत्र विकाश शर्मा के साथ तय हुआ था। जिसके बाद दोनों के परिजन ने बिना दहेज के एक दूसरे को स्वीकृत करते हुए शनिवार को उनके विवाह की तिथि तय किए। विवाह के दौरान वधु के पिता ने दहेज की जगह गुरु देव पंडित श्री राम शर्मा आचार्य द्वारा रचित विवाह संबंधित साहित्य बहंगी पर चढ़ा कर भेंट में दिए।

वहीं पीठ के मुख्य आचार्य मनोज शर्मा व अयोध्या जी द्वारा दोनो वर वधुओं को विवाह के महत्वता को समझाए। मौके पर उपस्थित अनिल कुमार ने कहा कि विवाह संयम, सेवा व सहिष्णुता की पाठशाला है, जो लोग इसका अच्छे से निर्वहन करते है उनका दांपत्य जीवन सदैव सुखमय होता है।