तलाकशुदा महिला को दूसरे पति ने भी दिया धोखा,दूसरे पति के घर पहुंचकर महिला ने किया जमकर हंगामा

गिरिडीह : तलाकशुदा महिला के साथ प्रेम विवाह करने के बाद युवक के द्वारा तलाकशुदा महिला को छोड़ देने का मामला प्रकाश में आया है मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जोगीटांड निवासी काशी दास की पुत्री पिंकी कुमारी का बीते 6 साल पहले तलाक हो गया था तलाक के बाद पिंकी कुमारी का चक्कर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोलडीहा निवासी पिंटू कुमार दास साथ चलने लगा।इस दौरान दोनों महिला थाना के बगल स्थित शिव मंदिर में हिंदू रीति रिवाज के साथ शादी भी कर ली।कुछ महीने रहने के बाद पिंटू दास ने पिंकी कुमारी का साथ छोड़ दिया और वह अपने घर कोलडीहा में रहने लगा।जबकि पिंटू दास ने पुराने तलाक पेपर का बहाना बनाकर पिंकी को अपने घर लाने से भी इंकार कर दिया।शुक्रवार को पिंकी कुमारी के परिजन कोल्डीहा स्थित पिंटू दास के घर पहुंच गए और घर में रहने की जिद पर अड़ गए

हालांकि इस दौरान पिंटू कुमार घर से फरार हो गया।महिला पिंकी कुमारी ने बताया कि बीते कुछ महीनों से सच्चा प्यार का भरोसा देकर पिंटू दास ने उससे शादी रचाया था और दोनों पति पत्नी के रूप में कई जगह घूमने भी गए लेकिन पिंटू दास उसे अपने घर में रखना नहीं चाह रहा है।हंगामे के बीच स्थानीय वार्ड पार्षद पिंकी कुमारी को रविवार को बैठक कर समाजिक स्तर पर मामला सलटाने का आश्वासन दिया है।