15 यूनिट हुआ रक्तसंग्रह
गिरिडीह : शहीद ए आजम भगत सिंह,राजगुरु और सुखदेव के शहीदी दिवस के मौके पर गिरिडीह जिला राइफल एसोसिएशन गिरिडीह के द्वारा मंगलवार को सदर अस्पताल परिसर स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर संस्था के सचिव रवि कुमार के साथ सभी सदस्यों ने रक्तदान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. शिविर में कुल 15 यूनिट रक्त संग्रह किया गया.
मौके पर गिरिडीह जिला राइफल एसोसिएशन के सचिव ने कहा कि एसोसिएशन का यह पहला रक्तदान शिविर था. भविष्य में आगे भी इसी तरह का कार्यक्रम संस्था के द्वारा आयोजित किया जाएगा.