गिरिडीह : कोरोना संकट में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका को देखते हुए गिरिडीह जिला प्रशासन के द्वारा मंगलवार को नया परिसदन भवन में कैंप लगाकर कोरोना का पहले डोज का वैक्सीन पत्रकारों व उनके परिजनों को दिया गया। वैक्सीनेशन कैंप में डीपीआरओ रश्मि सिन्हा,पत्रकार संघ के अध्यक्ष राकेश सिन्हा और महासचिव अरविंद अग्रवाल के देखरेख में कैंप में पत्रकारों और उनके परिजनों को वैक्सीन का पहला डोज लगाया गया।इस दौरान लगभग एक सौ पत्रकार और उनके परिजनों ने कोरोन का वैक्सीन लिया।इस वावत पत्रकार संघ के अध्यक्ष राकेश सिन्हा ने जिले के उपायुक्त को इसके लिए अभार प्रकट किया।
उन्होंने कहा कि पत्रकार कोरोना वारियर्स के रूप में हर इलाके में जाकर लोगों की समस्याओं को प्रमुखता से प्रशासन के समक्ष ला रहे हैं।ऐसे में जिला प्रशासन के द्वारा कैंप आयोजित कर वैक्सीन देने का काम काफी सराहनीय है उन्होंने आम शहरवासियों से भी सभी अफवाहों को दरकिनार कर कोरोन से बचाव के लिए वैक्सीन लेने की अपील की है।