सरिया को जिला बनाए जाने की मांग को लेकर जिला बनाओ संघर्ष समिति ने दिया एक दिवसीय धरना

सीओ को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

सरिया : सरिया को जिला बनाए जाने की मांग को लेकर गुरुवार को जिला बनाओ संघर्ष समिति के बैनर तले काफी संख्या में लोगों ने सरिया अनुमंडल कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया. धरने की अध्यक्षता त्रिभुवन मंडल व संचालन राजू अंसारी ने किया. वहीं मौके पर कृष्ण मुरारी पांडेय, इतवारी वर्मा, राजू मंडल,शंकर मण्डल,सेवा दास, दिलावर अंसारी, मोती मंडल, इदरीस अंसारी, मजीद अंसारी, मोहन पासवान, कैलाश पासवान,राजू पासवान समेत काफी संख्या में लोग धरने में शामिल हुए।

धरना कार्यक्रम के बाद एक शिष्टमंडल ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम अंचलाधिकारी रमेशचन्द्र तिवारी को एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के जरिये संघर्ष समिति ने मुख्यमंत्री से अविलम्ब सरिया को जिला बनाये जाने की मांग की है.

इस बाबत अगुवायों ने कहा कि सरिया जिला बनने की सारी अहर्ताओं को पूरा करता है. यदि सरकार द्वारा शीघ्र सरिया को जिला बनाने कि प्रक्रिया नहीं की तो गई तो सरिया को जिला बनाओ संघर्ष समिति के बैनर तले यहाँ के लोग उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे.