सरकार के गाइडलाइंस को अनुपालन कराने में जुटा जिला प्रशासन, बाजार को कराया गया बंद

डीसी , एसपी समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने किया फ्लैग मार्च

 

गिरिडीह : देश समेत राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामले को लेकर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करवाने में गिरिडीह जिला प्रशासन जुट गया है। गुरुवार की शाम उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा समेत अन्य प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों ने घूम घूम कर बाजार को बंद कराया।

वहीं इस दौरान गाइडलाइंस को लेकर अन्नोउंसमेन्ट कर सभी से सतर्कता बरतने को लेकर की अपील की गई। इस दौरान सभी से मास्क लगाकर चलने और सामाजिक दूरी का अनुपालन करने को कहा गया। वहीं नियमों के अनुपालन नहीं किये जाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गयी। बता दें कि 8 अप्रैल से 30 अप्रैल तक राज्य आपदा प्रबंधन की ओर से रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।