गिरिडीह : हुल दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजनाओं में चयनित लाभुकों के बीच बुधवार को पशुपालन विभाग के द्वारा परिसंपत्तियों का वितरण किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार ने सिद्धू कान्हू के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत किया।
इसके बाद विधायक ने सभी लाभुकों के बीच बारी-बारी से बतख समेत अन्य परिसंपत्तियों का वितरण किया। मौके पर विधायक ने कहा कि सरकार द्वारा जनहित में बनाई गई योजनाओं का सफल बनाने में विभाग के अधिकारी कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान होता है उन्होंने कहा कि कर्मी निष्ठा पूर्वक काम करें, तो सरकार आमजनों को राहत पहुंचा सकती है। उन्होंने लाभुकों को भी सरकारी मदद लेकर आत्मनिर्भर बनने की सलाह दी।कार्यक्रम में जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ मधुसूदन भगत,डॉ जय आनंद सिंह,डॉ नवीन कुमार आर्य,डॉ श्यामलाल मरांडी,डॉ दिलीप कुमार,डॉ धनंजय कुमार सिंह,डॉ चंद्रशेखर सिंह, शंकर पांडेय समेत अन्य लोग मौजूद थे।