मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुटी पुलिस
सरिया : थाना क्षेत्र के प्रमुख तीर्थस्थल राजदाह धाम का विवाद एक बार फिर गहराने लगा है. इस बार एक नागा साधू ने सरिया थाने में आवेदन देकर मारपीट व जान से मारने की धमकी दिए जाने का आरोप लगाया है.
नागा साधु संत शीतल दास का आरोप है कि 23 फरवरी को वे पटना गंगा स्नान के लिए गये थे. शुक्रवार को वे जब लौटे तो देखा कि उनकी कुटिया में रखे बर्तन गायब थे. पूछताछ में पता चला कि निमाटाँड के दिनेश बर्मा द्वारा बरतन ले जाया गया है. इसकी सूचना उन्होंने जब सरिया थाने को दिया. तब थाना से एसआई अमरजीत सिंह शनिवार को राजदाह पहुंचे और बर्तन दिलाया.
इसके बाद आज सुबह पुनः सरिया प्रमुख रामपति प्रसाद, नरेश महतो,घनश्याम महतो,पवन महतो,संजय केशरी उर्फ कृष्णा वर्मा, पंकज प्रसाद, फुलचंद महतो समेत अन्य लोग और गाली गलोज करते हुए उनके साथ मारपीट की. वहीं जान से मारने की धमकी दी.
इस संबंध में सरिया प्रमुख रामपति प्रसाद ने अपने उपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया है. उन्होंने कहा कि यह उन्हें बदनाम करने की साजिश है। इधर इस मामले में सरिया थाना पुलिस ने कांड संख्या 45/2021 दर्ज किया है. थाना प्रभारी सन्नी सुप्रभात ने कहा कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.