भाकपा माले प्रखंड कमिटी की बैठक में महेंद्र सिंह शहादत दिवस की तैयारी पर चर्चा

गावां : महेंद्र सिंह के शहादत दिवस तैयारी को लेकर पूर्व विधायक राजकुमार यादव के आवास पर रविवार को गावां प्रखंड कमिटी कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक विधायक राजकुमार यादव उपस्थित थे। बैठक पार्टी प्रखंड सचिव नागेश्वर यादव के अध्यक्षता में की गई। बैठक में मुख्य रूप से शहादत दिवस तैयारी, धान कलेक्शन, सदस्यता अभियान चलाने एवं महिलाओं के ऊपर गावां थानेदार द्वारा थोपे गए फर्जी मुकदमा वापस लेने की मांग को लेकर रणनीति बनाई गई।

पूर्व विधायक राजकुमार यादव नें कहा कि हेमंत और मोदी सरकार में नौजवान रोजगार के लिए संघर्ष कर रहें है, महामारी में आम जनता महंगाई से त्रस्त है। किसान, मजदूरों एकता के ताकत के बल पर फांसीस्ट वादी ताकत को पराजित किया जाएगा। लूट दमन और अत्याचार के खिलाफ एवं तमाम सरकारी संस्थाओं को निजीकरण करने की कोशिश है इस तानाशाह मोदी सरकार के खिलाफ शहीद महेंद्र सिंह के शहादत दिवस पर आगामी 16 जनवरी को बगोदर चलने एवं संकल्प लेकर आंदोलन को तेज करने की जरूरत है। वहीं दूसरी तरफ गावां थानेदार के द्वारा महिलाओं के ऊपर फर्जी मुकदमा लाद कर उनके आवाज़ को दबाने की साजिश है। महिलाओं के ऊपर झूठा मुकदमा या अत्याचार कभी बर्दास्त नहीं करेगी। भाकपा माले इस फर्जी मुकदमा के खिलाफ कल ऐपवा एवं इंनौस के द्वारा प्रतिवाद मार्च निकाल कर इस थानेदार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
मौक़े पर जिला कमिटी सदस्य बैजनाथ यादव, सकलदेव यादव, इंनौस जिला कमिटी सदस्य आनंदी यादव,अकलेश यादव,जीतेन्द्र यादव, अशोक यादव,दीपक कुमार, सुखदेव यादव, संजय दास, जासो देवी, मालती देवी,अम्बिका यादव, रंजीत कुमार, मुन्ना कुमार, मनोज राम, प्रदीप कुमार समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।