झामुमो की बैठक में पंचायत चुनाव समेत संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा

गावां : गावां में मंगलवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अजय सिंह ने की।
बैठक में आगामी पंचायत चुनाव में पार्टी की अधिक से अधिक भागीदारी पर विस्ताऋ से चर्चा किया गया वहीं सभी पंचायतों में संगठन की मजबूती पर भी व्यापक विचार विमर्श किया गया गया।सरकार द्वारा संचालित आपका अधिकार, आपकी सरकार , आपके द्वार कार्यक्रम के प्रचार प्रसार व सफलता पर चर्चा किया गया। बताया गया कि झामुमो कार्यकर्ता डोर टू डोर जाकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को देते हुए पंचायत चुनाव में सहयोग की अपील करेंगे।

बैठक में एजाज अहमद, प्रदीप सिंह, कैलाश सिंह, मंसूर आलम, विनय सिन्हा, डॉ सेराज, मंसूर अंसारी, अजय कुमार, जुम्मन मियां, शिवनारायण राउत, भोला मोदी, मो. इसराईल, मो. जसीम, जयदेव सिंह, सोनू कुमार पंकज सिंह एवम संदीप साव समेत कई उपस्थित थे।