गिरिडीह : नगर थाना क्षेत्र के कोलडीहा में गुरुवार की रात सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है। घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार एक ट्रेलर और बाइक के बीच सीधी टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल है।
आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घायल को ऑटो से सदर अस्पताल भिजवाया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। शव को कब्जे में लेकर पुलिस मृतक की शिनाख्त कर रही है।