धोनी के फार्म हाउस से बाजार में आया आर्गेनिक टमाटर एवं गाय का शुद्ध दूध , टमाटर 40 और दूध 55 रु. लीटर

रांची: धोनी के धुर्वा स्थित सेम्बो में 55 एकड़ में फार्मिंग कर रहे हैं जिसमें डेयरी फार्म के साथ-साथ ऑर्गेनिक खेती भी हो रही है। अभी उनके फार्म हाउस पर टमाटर का उत्पादन हो रहा है। जल्दी ही फूलगोभी, बंदगोभी और बीन भी बाजार में आ जायेंगे। फार्म हाउस में रोजाना लगभग 300 लीटर दूध का उत्पादन भी हो रहा है और इनका दूध सीधे बाजार में बिक रहा है। फार्महाउस में लगभग कड़कनाथ मुर्गे के लगभग 2000 चूजे भी मंगाए गए हैं।

फिलहाल धोनी के फार्म की सब्जियों की मार्केटिंग शिव नंदन संभाल रहे है उन्होंने बताया कि धोनी कुछ दिन पहले उन्हें मिलने बुलाया और कहा फार्म में सब्जियां और दूध का उत्पादन हो रहा है इसकी मार्केटिंग करनी है!

इसके बाद एग्रीमेंट तय हुआ और सब्जियां बिकनी शुरू हो गई अभी धोनी के टमाटर 40 रुपया किलो बेचा जा रहा है, जबकि दूध 55 रु. लीटर बेचा जा रहा है इस दूध की बिक्री अभी अपर बाजार, लालपुर, वर्धमान कंपाउंड में हो रही है!