महाष्टमी पर श्रद्धालुओं ने की मां से आराधना

गावां : चैती दुर्गा पूजा के महाष्टमी दिन महागौरी की पूजा गावां काली मंडा मंदिर में विधि विधान से की गई। इस मौके पर सोशल डिस्टेंसिंग के तहत सभी श्रद्धालुओं ने मां की आराधना कर कोरोना महामारी से मुक्ति के लिए कामना की।

पूजा के दौरान प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद रही और सभी श्रद्धालुओं को मास्क पहनकर ही पूजा करने की अपील की। बगैर मास्क पहनने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दिया गया।