गिरिडीह : सावन की पहली सोमवारी पर बाबा दुखहरण नाथ मंदिर में पुलिस का सख्त पहरा देखा गया कोविड-19 के कारण बाबा के भक्तों को मंदिर परिसर में जाने से रोकने के लिए दुखिया महादेव में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। इस दौरान मंदिर पहुंचने वाले लोगों को मंदिर के बाहर से ही पुलिस वालों ने कड़ी चेतावनी देते हुए बाबा पर जलाभिषेक करने से रोक दिया। पुलिस की कड़ा पहरा रहने के कारण मंदिर और मंदिर परिसर के बाहर पूरा सुनसान रहा, दुखिया महादेव स्थित उत्तरवाहिनी उसी नदी में भी लोगों को स्नान नहीं करने दिया गया साथ ही वहां जल संकल्प को बैठने वाले पंडे पुजारी और बेलपत्र बेचने वालों को भी वहां से हटा दिया गया।
वही दुखिया महादेव पहुंचने वाले मुख्य मार्ग पर भी पुलिस का सख्त पहरा रहा लोगों को वहीं से ही बैरंग लौटा दिया गया, कुल मिलाकर कहे तो सावन की पहली सोमवारी पर आस्था से सराबोर भक्तों पर पुलिस का पहरा भारी पड़ा