दूसरी सोमवारी पर शिवालयों में उमड़ा श्रद्धालुओं का हुजूम, बोल बम जय शिव के जयघोष से माहौल रहा भक्तिमय

गिरिडीह : श्रावण की दूसरी सोमवारी पर जिलेभर के शिवालयों में जलार्पण के लिए दिनभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। सभी शिवालय दिनभर बोल बम, जय शिव के जयघोष से गुंजायमान रहे। उदनाबाद स्थित प्रसिद्ध बाबा दुःख हरण नाथ मंदिर, धनवार के झारखंडी धाम, बगोदर के हरिहर धाम, शहर के बरगंडा विश्वनाथ मंदिर, पचम्बा के नर्वदाधाम, कचहरी चौक के निकट शिव हनुमान मंदिर, झंडा मैदान के सामने पुराने जेल परिसर में अवस्थित मंदिर, दर्जी मोहल्ला स्थित पुरातन शिवालय, अरगाघाट, बरमसिया, शास्त्रीनगर, बराकर तट किनारे अवस्थित शिव मंदिर, सिहोडीह पटेल नगर स्थित पूर्ण कामेश्वर मंदिर, सदर प्रखंड स्थित शिव मंदिर, कृष्णा नगर,लखारी शिव मंदिर, अलकापुरी, बोड़ो, कोलयरी क्षेत्र के बनियाडीह स्थित शिव मंदिर समेत सभी शिवालयों में भक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ा।

इस दौरान सभी ने भगवान शिव पर जलार्पण कर सुख समृद्धि की कामना की।

इस दौरान पूरा माहौल भक्ति और आस्था से तर नजर आया। सुबह से लेकर शाम तक श्रद्धालु भगवान शिव की पूजा अर्चना में तल्लीन रहे। वहीं दूसरा सोमवार भक्तों के लिए विशेष रहा श्रद्धालुओं ने बताया कि आज हरियाली व सोमवारी अमावस्या है। पति के दीर्घायु की कामना लिए इस दिन महिलाओं में पीपल पेड़ के फेरे भी लगाए।

इधर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए कई शिवालयों में पुलिस कर्मियों की तैनाती भी की गई थी। इस दौरान पुलिस के जवान श्रद्धालुओं को परेशानी न हो इसको लेकर मुस्तेद दिखे।