गिरिडीह : जिला में कोविड-19 टीकाकरण कार्य में प्रगति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मंगलवार को उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बगोदर का औचक निरीक्षण कर,वहा हो रहे वैक्सिनेशन कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि टीकाकरण अभियान का उद्देश्य सुयोग्य श्रेणी के नागरिकों को टीकाकरण का लाभ पहुंचाना है। शत-प्रतिशत लाभुकों को टीकाकरण से आच्छादित करने एवं लोगों के बीच जागरूकता लाने हेतु उपायुक्त ने चिकित्सा प्रभारी तथा अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को समन्वय स्थापित कर कार्य करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।बगोदर दौरा के क्रम में उपायुक्त ने जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में बनाए गए चेकपोस्ट हरिहरधाम चेकपोस्ट व अन्य चैकपोस्टो का औचक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।
इस दौरान उन्होंने प्रतिनियुक्त पुलिस बलों से पूछताछ कर सुविधाओं व विधि व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त द्वारा चेक पोस्ट पर सुरक्षा के हर पहलुओं का अवलोकन कर उपस्थित दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को वाहनों की चेकिंग को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए