उपायुक्त ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण, मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं की भी ली जानकारी

गिरिडीह : उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने गुरुवार की शाम को गिरिडीह सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त अस्पताल स्थित वार्ड भी गए और मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी भी ली. इस दौरान उपायुक्त श्री लकड़ा ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों की समीक्षा की जा रही है. सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि 17 जनवरी की शाम को सीएम हेमन्त सोरेन गिरिडीह पहुंचेंगे और 18 को गिरिडीह व कोडरमा जिले के विकास योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक करेंगे. इसी कड़ी में सदर अस्पताल का निरीक्षण उनके द्वारा किया जा रहा है. यहां जो कमियां है उसे दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. निरीक्षण मौके पर डीडीसी शशिभूषण मेहरा, ऐसी विलसन भेंगरा, एनडीसी डॉ. सुदेश कुमार, सिविल सर्जन डॉ. एसपी मिश्रा समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.