गिरिडीह : स्नातक सेमेस्टर 1 की परीक्षा परिणाम में सुधार की मांग को लेकर सोमवार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले छात्रों ने गिरिडीह महाविद्यालय गिरिडीह के प्रशासनिक भवन में तालाबंदी कर दी. इस बाबत छात्र नेताओं व छात्रों का कहना था कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रक्रिया के लिए गिरिडीह कॉलेज में क्लस्टर बनाया गया था. इस दरम्यान स्नातक सेमेस्टर 1 में हुए प्रैक्टिकल की परीक्षा में छात्र जानकारी के अभाव में प्रैक्टिकल परीक्षा नहीं दे सके थे. जिससे उन्हें प्रैक्टिकल परीक्षा में अनुपस्थित दिखाकर प्रमोट कर दिया गया है. जो कि गलत है. उन्हें प्रैक्टिकल से सम्बंधित जानकारी ही नहीं मिल पाई थी. इसी वजह से आज तालाबंदी की गई है.
वहीं इस संबंध में प्राचार्य डॉ० समीर सरकार ने कहा कि पिछले दिनों इस संबंध में छात्रों द्वारा उन्हें आवेदन दिया गया था. आवेदन को उन्होंने यूनिवर्सिटी भी भेजा था. कहा कि परीक्षा नियंत्रक से भी छात्रों के इस समस्या पर उन्होंने बात की. जो भी होगा वह यूनिवर्सिटी ही करेगी. प्राचार्य ने बताया कि वे अपने स्तर से हर संभव प्रयास कर रहे हैं. इसके बावजूद तालाबंदी करना दुर्भाग्यपूर्ण है.