गिरिडीह : सदर प्रखंड के मटरूखा पंचायत में उच्च विद्यालय की स्थापना की मांग को लेकर स्थानीय ग्रामीण लगातार नित नए उपाय निकालकर जिला प्रशासन का ध्यान अपनी और आकृष्ट करवाने में जुटे हैं. पिछले दिनों पूजन कार्यक्रम के बाद रविवार को पंचायत में क्षेत्र में उच्च विद्यालय की स्थापना की मांग को लेकर विद्यालय निर्माण समिति मटरुखा के द्वारा एक जुलूस निकाला गया.
जुलूस में पंचायत क्षेत्र के सैकड़ों महिला पुरुषों ने हिस्सा लिया. सभी लोग मध्य विद्यालय मटरुखा से रैली निकाल कर पूरे पंचायत क्षेत्र का भ्रमण किया और जिला प्रशासन से विद्यालय स्थापना की मांग की.
ग्रामीणों ने कहा कि मटरूखा पंचायत में उच्च विद्यालय नहीं रहने से लड़कियों को आगे की शिक्षा प्राप्त करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बच्चियों को लगभग 7 – 8 किलोमीटर दूर चलकर स्कूल जाना पड़ता है. जिससे लोगों के बीच काफी आक्रोश है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन मटरूखा पंचायत में उच्च विधालय की स्थापना नहीं करती है तो पंचायत क्षेत्र के ग्रामीण आने वाले सभी मतदान का बहिष्कार करेंगे.