शमशान घाट की ज़मीन को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग, सौंपा आवेदन

तिसरी : प्रखंड क्षेत्र के धावाटांड़ गांव में ग्रामीणों ने शमशान घाट की ज़मीन को अतिक्रमण मुक्त कराए जाने की मांग की है। ग्रामीण बगल गांव के कुछ लोगों पर ज़मीन कब्जाने का आरोप लगा रहे हैं। इस सम्बंध में ग्रामीणों ने हस्ताक्षरयुक्त आवेदन सीओ को सौंपा है।

आवेदन में ग्रामीणों ने कहा कि कोरचाचो गांव के किनारे स्थित गैरमजरूआ जमीन में शमशान घाट स्थित है। जहां बुधवार को ठाकुर भिट्ठा गांव के कुछ लोग जबरन कब्जा करने के नियत से जोत कोड़ किये। इसका जब विरोध किया गया तो वे लोग झगड़ा करने पर उतारू होगये।आवेदन में बताया गया है कि उक्त ज़मीन पर वर्षों से शमशान घाट है। जहां धावाटांड़ व कोरचाचो गांव के लोग अंतिम संस्कार करते आ रहे हैं।

आवेदन में अशोक रविदास, नरेश दास, रघुवीर दास, दिलचंद दास, भिखारी दास, पुनिया देवी, दिनेश किस्कु, विजय रविदास समेत दर्जनों लोगों का हस्ताक्षर शामिल है।

आवेदनज़मीन