विद्यालय के डायरेक्टर ऋषि सलूजा ने जताई खुशी
गिरिडीह : शहर के डांरीडिह स्थित देल्ही पब्लिक स्कूल माध्यमिक लेबल (10+2) तक अफिलियेटेड हो गया है।विधालय के माध्यमिक लेबल तक अफिलियेटेड होने से देल्ही पब्लिक स्कूल में पढ़ने बाले बच्चे और उनके अभिभावकों मे खुशी का महौल है। विद्यालय के डायरेक्टर ऋषि सलूजा ने भी खुशी जाहिर करते हुऐ कहा की काफी कम समय में इस विद्यालय ने अपने ऊंचाइयों को हासिल किया है।
श्री सलूजा ने कहा की विद्यालय में पढ़ रहे छात्र-छात्रा व उनके अभिभावकों समेत शहर वासियों ने विधालय को माध्यमिक लेबल तक अफिलियेटेड करवाने कि और ध्यान आकृष्ट करवाया था।जिसके बाद विधालय प्रबंधन ने यह कदम उठाया है उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में गिरिडीह जिला अव्वल रहे,इसके लिये देल्ही पब्लिक स्कूल लगातार प्रयास में जुटा है।