तिसरी में बीएलटीएफ की बैठक में टीकाकरण अभियान को तेज करने का निर्णय

बीएलटीएफ (ब्लॉक लेवल टास्क फाॅर्स )बैठक में 15 जनवरी तक 100 फीसदी वेक्सिनेशन करने का लिया गया निर्णय

तिसरी : प्रखंड मुख्यालय सभागार में बीडीओ संतोष प्रजापति की अध्यक्षता में बीएलटीएफ की बैठक संपन्न हुई।
तिसरी बीडीओ ने मौके पर कहा कि बीएलओ , सभी मुखिया आंगनवाड़ी कर्मी, सखी मंडल एक टीम बनाकर काम करेंगे और 15 जनवरी तक 100% 1st डोज का लक्ष्य प्राप्त करना है। अभी तक पहला डोज लेने वाले 70% फीसदी हैं जिसे 15 जनवरी तक 100 फीसदी करना है। माइक्रोप्लान के तहत जिस जगह टीकाकरण होगा, स्थानीय मुखिया अपने क्षेत्र में प्रचार प्रसार करेंगे ताकि लोग टिका लेने के लिए तैयार हो जाए।

अभी गुमगी मानसाडीह और चंदौरी में विशेष ध्यान देने की जरूरत है।

इस मौके पर सीओ असीम बाड़ा , चिकित्सक प्रभारी रंजीत कुमार , यूनिसेफ से विलियम जैकब, डब्ल्यूएचओ अजय सिंह, यूनिसेफ मिथलेश पांडे बीएएम रितेश कुमार, प्रवीण कुमार इब्राहिम अंसारी हरीश प्रसाद साह, प्रेम सागर सहित मौजूद रहे।