इलाज के अभाव में गरीब आदिवासी की मौत।

गिरिडीह : तिसरी-प्रखंड के खतपोक गांव के एक गरीब आदिवासी छोटन हेम्ब्रोम 30 वर्ष की मौत इलाज के अभाव में हो जाने से परिवार में भारी शोक ब्याप्त है। बताया जाता है कि मृतक छोटन हेम्ब्रोम दैनिक मजदूरी कर अपना व परिवार का भरण पोषण करता था।एक साल पूर्व अचानक तबियत खराब हो गई।स्थानीय डॉक्टर से इलाज कराने के बाद तबियत ठीक नही होने पर जमुआ व गिरिडिह में इलाज कराया गया।पैसा की अभाव में दवा समय पर नही खाने पर तबियत अधिक खराब हो गया।

एक माह से बिस्तर पकड़ लिया था।मृतक के पत्नी मंझली हांसदा पैसा की जुगाड़ में लगी थी कि अचानक मंगलवार को दम तोड़ दिया।मृतक के चार संतान है।पत्नी की रो रो कर बुरा हाल है।