गिरिडीह में पक्षियों की मौत, लोगों में तरह- तरह की चर्चाएं

गिरिडीह : जिले के न्यू रेलवे स्टेशन और बेंगाबाद के गादी गांव में रहस्यमय ढंग से पक्षियों की मौत होने का मामला सामने आया है. क्षेत्र के सोनबाद पंचायत के गादी तालाब समीप कई पक्षी मरे हुए पड़े हैं.

घटना के बाद आस-पड़ोस के लोगों में भय का माहौल है. बताया जाता है कि अपने आप पक्षी मर कर गिर रहे हैं. जो चिंता का विषय है. पक्षियों की मौत से तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. ग्रामीणों ने बताया कि आज सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे उसी समय सभी की ने मृत पक्षियों को पड़े देखा.

 

इधर मामले की सूचना स्थानीय स्तर पर प्रशासन को भी दी गई है. सूचना मिलने के बाद विभागीय लोगों द्वारा सैंपल लिए जाने की सूचना है.