महुआ पेड़ पर झूलता मिला युवक का शव ,परिजन लगा रहे हैं हत्या का आरोप ।

बगोदर: बगोदर थानाक्षेत्र के बनपुरा स्थित बड़का पत्थर जंगल मे महुआ के पेड़ पर झूलती एक युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई, युवक की पहचान बनपुरा निवासी 18 वर्षीय कौलेश्वर सिंह उर्फ कारू के रूप में हुई है,
बताया जा रहा है कि सुबह 6 बजे के करीब यह युवक शौच के लिए जंगल की ओर गया था, बाद में जंगल मे गांव के एक व्यक्ति ने महुआ पेड़ पर झूलता उसका शव देखा, जिसके बाद परिजन समेत अन्य लोग घटनास्थल पर पहुचे,

सूचना पर बगोदर थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचे जहां शव को पेड़ से उतार कर पोस्टमार्टम हेतु गिरिडीह भेज दिया गया है, थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने कहा कि घटना के हर बिंदु पर जाँच की जाएगी पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि मामला हत्या का है या फिर आत्महत्या का,
इधर मृतक के पिता गणेश सिंह समेत परिजनों ने जमीन विवाद को लेकर गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया है।और मामले की जांच कर रही है, मृतक के परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है।