गिरिडीह : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मटरुखा स्थित महतोडीह में एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला है. मृतक युवक की पहचान महतोडीह के मिठू मंडल के 27 वर्षीय पुत्र आशीष मंडल के रूप में की गई है. बताया जाता है कि आशीष मंडल शनिवार की शाम से गायब था. वहीं परिजन लगातार उसके खोजबीन में जुटे हुए थे.
इस सम्बंध में परिजनों ने पुलिस को भी घटना की सूचना दी थी. वहीं रविवार को घर से डेढ़ किलोमीटर की दुरी पर युवक का शव एक पेड़ से लटका मिला. घटना की सूचना मिलते ही मुफ्फसिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया.
मृतक के पिता मिठू मंडल ने अपने भाई पर ही बेटे की हत्या किये जाने का आरोप लगाया है. मिठू मंडल का आरोप है कि ज़मीन को लेकर भाई से विवाद चल रहा था. वहीं दो दिन पूर्व भाई ने मुझे या मेरे बेटे को जान से मारने की धमकी दी थी. आरोप लगाया कि शव में गहरे चोट के निशान हैं. वहीं हाथ डाली से लटका हुआ था फिलहाल पुलिस मामले की अनुसंधान में जुटी हुई है.