खोरीमहुआ : जमुआ थाना अंतर्गत नवडीहा ओपी क्षेत्र के गादीखुर्द बस्ती में एक युवक के फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिए जाने का मामला सामने आया है. मृतक युवक 23 वर्षीय पंकज कुमार वर्मा था. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया.
घटना को लेकर बताया जाता है कि पंकज ट्यूशन पढ़ाने का काम करता था. मंगलवार की सुबह भी वह ट्यूशन पढ़ाकर आया और फिर निर्माणाधीन मकान के बरामदे से सटे कमरे में रस्सी के सहारे फांसी लगा ली. परिजनों के मुताबिक घटना के वक्त घर पर कोई नहीं था.
परिजनों के अनुसार 5 जून को युवक की शादी होनी थी. तीन महीने पूर्व ही उसकी शादी तय हुई थी. और शादी को लेकर नया मकान भी बनाया जा रहा था. अब युवक ने आत्महत्या क्यों की, इसकी वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.