पेड़ से झूलता मिला वृद्ध का श’व, मामले की पड़ताल में जुटी पुलिस

गिरिडीह : जिले के ताराटांड थाना क्षेत्र स्थित मेरखोगुंडी में रविवार को एक वृद्ध का श’व पेड़ से झूलता देखे जानें से इलाके में सनसनी फैल गयी. घटना की सूचना इलाके में आग की तरह फैली और काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गयी. इस दौरान श’व की पहचान थाना क्षेत्र के ही फुलची गांव निवासी 65 वर्षीय भुनेश्वर गोप के रूप में की गयी. मिली जानकारी के अनुसार भुनेश्वर गोप चरवाहे का काम करता था.

 

रविवार की सुबह लगभग 8 बजे साइकिल से वह अपने घर से निकला था. इसके बाद मेरखोगुंडी पोखर पिंड के पास स्थित नीम के पेड़ में शव झूलता देख बच्चों ने हो हल्ला मचाया तब जाकर ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुटी और पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी. जानकारी मिलते ही ताराटांड थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कर श’व को पोस्टमा’र्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया. अब यह आत्महत्या का मामला है या हत्या का यह तो जांच का विषय है. जांच के बाद ही मौत के असल कारणों का खुलासा हो पाएगा.