लापता युवक का नदी में मिला गड़ा हुआ शव, इलाके में फैली सनसनी

गावां : शुक्रवार की सुबह छह दिनों से लापता युवक सोनू रविदास का शव सेरुआ नदी में गड़ा हुआ पुलिस ने बरामद किया है। बताया गया कि लापता युवक के पूछताछ के लिए हिरासत में लिए गए युवक के निशानदेही के आधार पर शव को पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस की गठित टीम पांच दिनों लगातार लापता युवक की खोज बीन में जुटी हुई थी, यहां तक कि लापता युवक की खोज बीन के लिए हजारीबाग से खोजी कुत्ता को भी बुलाया गया था। लेकिन गुरुवार की देर रात कुछ लोगों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया गया तो टूट कर शव नदी में गड़े होने की बात बताई।

https://youtu.be/yhupUsbZco0

https://youtu.be/yhupUsbZco0

फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मामले को लेकर थाना के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल जवान को तैनात कर दिया गया था।