संदिग्ध स्थिति में मिला कुरियर बॉय का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

गिरिडीह : संदिग्ध स्थिति में बुधवार की सुबह एक कुरियर बॉय का शव मिला है। मृतक शहरी क्षेत्र के अरगाघाट निवासी मुकेश दास था। उसका शव पचम्बा थाना क्षेत्र के बुढ़वा आहार तालाब के पास मिला है। मामले को लेकर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। मृतक के भाई सुरेश दास ने बताया गया कि वह मंगलवार की सुबह पार्सल डिलीवरी करने ऑटो चालक गुड्डू राय के साथ जमुआ में डिलीवरी देने गया था।

आज सुबह ऑटो चालक गुड्डू राय ने ही शव बुढ़वा आहार के पास होने की सूचना दी। चालक फरार बताया जा रहा है। मृतक का मोबाइल भी गायब है। घटना की सूचना पर नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी मौके पर पहुंचे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।