कुएं में मिला युवक का शव, मामले की अनुसंधान कर रही है पुलिस

गांडेय : थाना क्षेत्र के गांधीनगर स्थित एक कुएं से बुधवार की सुबह शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कुएं से निकाल कर उसकी पहचान शुरू कर दी. बाद में मृतक की पहचान गिरिडीह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तिगाजोरी गांव निवासी 35 वर्षीय सुरेश सोरेन के रूप में की गयी.

मृतक के भाई लाटो सोरेन के अनुसार 27 फ़रवरी को गांडेय में वह भगनी की तिलक में शामिल होने की बात कहकर घर से निकला था. मामले को लेकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया.