गिरिडीह – मधुपुर रेलखंड के महेशमुण्डा में रेल ट्रैक पर एक शव मिला है। मामले की सूचना पर बेंगाबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया। बता दें कि सिर और धर दोनों अलग है। सम्भावना जताई जा रही है कि ट्रेन से कटकर शख्स की मौत हुई है। घटना की सूचना पर काफी संख्या में स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे और पहचान की कोशिश की। मगर खबर लिखें जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी थी।
मौके पर पहुंचे एएसआई युगल सिंह ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। शव पहचान कराए जाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके बाद अग्रतर कार्रवाई की जाएगी।