डीसी ने अस्पताल और PDS दुकान का किया निरीक्षण

गावां : गिरिडीह डीसी राहुल कुमार सिन्हा बुधवार को गावां पहुंचे और अस्पताल का विधि व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में फ्रेंडली चाइल्ड वार्ड, कोरोना वार्ड, ओपीडी कक्ष आदि का निरीक्षण कर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बाद में उन्होंने गावां और पटना में पीडीएस दुकानों का भी औचक निरीक्षण किया। उन्होंने गावां हाई स्कूल में बना इंटर साइंस पार्क का भी अवलोकन किया।

मौके पर सीओ अरुण कुमार खलखो, बीडीओ रामगोपाल पांडेय, बीपीओ अजीत चौधरी, बीपीआरओ संजय कुमार, प्रधानाचार्य सुजीत राय, अजय कुमार समेत कई उपस्थित थे।