डीसी व एसपी ने विभिन्न मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

गिरिडीह : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कलस्टर स्तर तक मतदान केंद्रों में सुरक्षा के साथ-साथ अन्य सुविधाओं का खास ख्याल रखा जा रहा है। रविवार को गिरिडीह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी अमित रेनू ने मुफ्फसिल क्षेत्र के विभिन्न क्लस्टर में स्थित मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान सुरक्षा से संबंधित व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया साथ ही क्लस्टर में अन्य जरूरी सुविधाओं को बहाल करने के लिए संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिऐ गए।

इस बावत गिरिडीह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर सभी बूथों पर सुविधाएं उपलब्ध करवाया जाएगा साथ ही शांतिपूर्ण मतदान के लिए बूथों पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की जा रही है। चुनाव के दरमियान जिला प्रशासन पूरी तरीके से मुस्तैद है और जिला स्तर पर इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है। निरीक्षण के दौरान एसडीपीओ अनिल सिंह, थाना प्रभारी विनय राम आदि लोग मौजूद थे।