तिसरी : सौतेली मां द्वारा बच्चों पर प्रताड़ना की खबर तो अक्सर सुनने को मिलते ही है. लेकिन गुरुवार को इसके उलट एक मामला सामने आया है. हालांकि मामले की वास्तविकता क्या है यह तो जांच का विषय है. फिलवक्त सौतेली मां का इलाज गिरिडीह सदर अस्पताल में चल रहा है. मामला तिसरी थाना इलाके के नईटांड़ गांव का है.
बताया जाता है कि अस्पताल में बेड पर पड़ी यह महिला सुधीर दास की पत्नी प्रमिला कुमारी है. प्रमिला को उसकी सौतेली बेटी ने गंभीर रूप से पिटाई कर चोटिल कर दिया. पिटाई के कारण महिला बेहोश हो गयी जिसके बाद उसे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया गया.
बताया जाता है कि सुधीर दास की पहली पत्नी अपने पति समेत 4 बच्चों को छोड़ कर चली गई. जिसके बाद सुधीर दास ने प्रमिला कुमारी से विवाह कर लिया. जिससे उसे एक बेटा भी है. सुधीर रविदास दूसरे राज्य में रहकर काम करता है. गुरुवार की शाम किसी बात को लेकर सुधीर दास की पहली पत्नी की 15 वर्षीय बेटी ने उसकी दूसरी पत्नी प्रमिला कुमारी की जमकर पिटाई कर दी. बेटी के इस हरकत का पुरे क्षेत्र में चर्चा का माहौल है.