डकैतों का दुःसाहस, हथियार के बल पर शहरी क्षेत्र में व्यवसायी के घर बोला धावा

नगदी, जेवरात समेत अन्य सामान ले उड़े डकैत

गिरिडीह : शहरी क्षेत्र में अपराधियों ने भीषण डकैती को अंजाम देकर इलाके में सनसनी फैला दी है। घटना बुधवार रात की है। जहां शहरी क्षेत्र के बक्शीडीह रोड स्थित कांग्रेस ऑफिस के बगल में मधुर मुस्कान फर्नीचर दुकान के संचालक उत्तम कुमार भदानी के घर हथियारबंद डकैतों ने धावा बोलकर नगदी समेत लाखों का सामान लूट लिया।

मिली जानकारी के अनुसार 8 की संख्या में आए डकैत छत की रास्ते से घर में घुसपैठ किया और रात के 1 बजे घर में सो रहे पूरे परिवार को बंदूक की नोक पर अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद लगभग 3 घंटे डकैतों ने उत्पात मचाते हुए पूरे घर की खाक छान दी। इस दौरान अपराधियों ने उत्तम भदानी के छोटे बेटे पर लोहे से वार भी कर दिया। जिससे बच्चे के माथे पर गंभीर चोटें आई है।

अपराधियों द्वारा परिवार के अन्य सदस्यों के साथ भी मारपीट करने और गाली गलौज करने की बातें सामने आ रही है।

बताया गया कि डकैतों ने घर के सभी सदस्यों को एक कमरे में बंद कर दिया और घर के एक एक कोने की तलाशी ली और फिर नगदी जेवरात समेत कई सामान लूटकर चलते बने। डकैत जाते जाते चार पहिया वाहन को भी अपने साथ ले गए। घटना से पूरे बक्शीडीह रोड स्थित कांग्रेस ऑफिस के अगल-बगल के इलाके में दहशत का माहौल है।

इधर, घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है।